बड़ौत : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 12 जून। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में बड़ौत के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र आवासीय निर्माण शिविर के दूसरे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को यज्ञ करना सिखाया। प्रातः काल पीटी, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार एवं जूडो कराटे का बेटियों को अभ्यास कराते हुए कहा जब तक बेटियां सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश का भविष्य अंधकारमय रहेगा। उनके अंदर शारीरिक शक्ति होना आवश्यक है।
डॉ योगेश कौशिक ने कहा आलस्य का त्याग कर अपने अंदर गुणों की वृद्धि करें।
जिला सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। शारीरिक एवं आत्मिक रूप से नारी का सशक्त होना आवश्यक है। नारी केवल जननी ही नहीं वरन निर्माता भी होती है। माता द्वारा बचपन में दिए गए संस्कार ही बच्चे के भावी जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। इतिहास इस बात का साक्षी है, माता जीजाबाई ने बचपन में शिवाजी को अच्छे संस्कार देकर राष्ट्रभक्त तैयार किया।
इस अवसर पर योगाचार्य हेमेंद्र देव, धर्मपाल त्यागी, रामपाल तोमर, आचार्य धर्मवीर आर्य, कपिल आर्य, सुरेश आर्य, इंद्रपाल आर्य, रवि प्रधान, सरिता आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: