ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 21 जून। पूज्य गुरुदेव श्री 1008 महंत नारायणगिरी महाराज जी, जो श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर गौशाला रोड गाजियाबाद के पीठाधीश्वर हैं। उनको दिल्ली संत महामंडल रा० रा० क्षेत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हार्दिक दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं।

मां जगदंबा व आदिदेव महादेव से यही प्रार्थना है कि पूज्य गुरुदेव को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जिससे वह अपने दिव्य विचारों से राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने में और इस समय देश की जो स्थिति व परिस्थिति चल रही है, उसमें सनातन धर्म की जड़ें ओर मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें। 

संपूर्ण संत मंडल उनके नेतृत्व में "समूचा विश्व वसुधैव कुटुंबकम" के आधार पर अपना खोया संतुलन पुनः प्राप्त कर धर्म की राह पर चलेगा।

डॉ गिरिजानंदनी (वीनम गोयल)

धर्म यात्रा महासंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोषा अध्यक्ष



Share To:

Post A Comment: