ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। शुक्रवार 2 जून। इंदिरापुरम नीतिखंड एक में लगभग 3 से 4 सप्ताह की आयु का बिल्ली का बच्चा मेल अपने लिए घर की तलाश में है। 

दरअसल एक सप्ताह पूर्व प्लाट नंबर 102 नीतिखंड एक में रहने वाले मुकेश रावत को ये बिल्ली का बच्चा सड़क पे अकेला घबराया हुआ मिला था। जो अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। कार या मोटरसायकिल के पहिये से ये बच्चा दब ना जाये। या स्ट्रे डॉग्स उस पर अटैक ना कर दें।  ये सोच कर मुकेश रावत इस बच्चे को अपने घर ले आये।

तब से ये छोटा सा खूबसूरत बिल्ली का बच्चा मुकेश रावत के घर पे है। पर अब मुकेश अपनी फैमिली के साथ आउट ऑफ स्टेशन जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस बच्चे को सड़क पर छोड़ना होगा। पर इसमें बच्चे की जान को ख़तरा है। इसलिए मुकेश कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे को कोई गोद ले ले। 

संपर्क करें: मुकेश रावत मो 9810471920



Share To:

Post A Comment: