ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 1 जुलाई। इंदिरापुरम में शक्तिखंड 4 स्थित शमशान घाट की दीवार आखिरकार टूट गई है। गौरतलब है कि जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका मिला है वो सारे इंदिरापुरम का कूड़ा शमशान घाट की इसी दीवार के पीछे डंप कर रही है। कूड़े के बढ़ते हुए बोझ का दबाव इसी दीवार पर लगातार पड़ रहा था। 

आख़िरकार बोझ ना सह सकने के कारण ये दीवार भरभरा कर टूट गई।

देखें वीडियो: -

इस शमशान घाट में कूड़े और बदबू का साम्राज्य बन गया है। आने वाले लोगों के लिए हालात बहुत ही मुश्किल हो रखे हैं।

नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इस दीवार को बनवाना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। साथ ही वहाँ कूड़ा डंप करना बंद करवाना चाहिए।



Share To:

Post A Comment: