ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 24 जून 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की साहिबाबाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 'जनसंपर्क से जन समर्थन' अभियान के अंतर्गत इंदिरापुरम में आशियाना उपवन अहिंसा खंड 2 में अम्बरीष कुमार के निवास स्थान पर, OGI आदित्य मेगा सिटी वैभव खंड में रोहिणी खोसला के निवास स्थान पर, लोटस पौंड वैभव खंड इंदिरापुरम में संजय गुप्ता के निवास स्थान पर, सूर्या नगर में बाबूलाल गोलचा के निवास स्थान पर और सूर्या नगर में ही दिनेश अग्रवाल के निवास स्थान पर उपस्थित वासियों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील की।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सांसद वीके सिंह ने मोदी सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश की बढ़ती, बदलती सकारात्मक दशा व दिशा के बारे में सभी क्षेत्रवासियों से चर्चा की और उन्हें केंद्र सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया।
Post A Comment: