जोधपुर : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 6 जून। भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्र निर्माण हेतु अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का सम्पादन करता है। इसी के अन्तर्गत मंच के संरक्षक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन एवं मंच के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गोयल के निर्देशन में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 5 जून से 11 जून 2023 तक पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि मॉं प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रहित में उचित कार्य किये जा सके।
इस श्रृंखला में बहुआयामी कार्यक्रम यथा बागवानी, वृक्षारोपण, जल सरंक्षण, प्रदूषण की रोकथाम, निराश्रित गौ माता एवं पशु-पक्षियों के लिये आश्रय और भोजन की व्यवस्था, स्वच्छता एवं सफाई संबन्धी कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं।
इसी क्रम में प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका सुधा आचार्य के नेतृत्व में जोधपुर प्रान्त के पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रान्त संयोजक शिवराज बिश्नोई और बीकानेर की जिला ईकाई के अध्यक्ष सुनिल बांठिया तथा उपाध्यक्ष दिलीप पुरी के मार्गदर्शन में बीकानेर नगर में आज निराश्रित गौ माता के भोजन की व्यवस्था संबंधी कार्य किये गये।
बीकानेर नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर गणेश धोरा के पास पुर्व घोषित लम्पी वार्ड में जाकर निराश्रित गौवंश हेतु चारा-पानी की व्यवस्था करवाई गई। साथ ही 101 वृक्षारोपण भी किया गया।
इस हेतु भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के अध्यक्ष मुकेश बन व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य धनपत मारू, महावीर उपाध्याय, अनिल गिरी, किशन पाणेचा, नरेन्द्रसिंह भाटी, रोयल बन्ना, कमल सैन, राजेश टाक, मनीष सांखला, रामनिवास, राजेश, ललित, अमित यादव, कालू सैन आदि का सहयोग रहा। साथ ही महिला मंच से प्रोमिला गौतम, राधा खत्री, भगवती स्वामी, भारती अरोड़ा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Post A Comment: