ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। शनिवार 3 जून। नीतिखंड एक इंदिरापुरम में रहने वाली जया रावत ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जया रावत झुग्गी बस्ती में रहने वाले निर्धन बच्चों के लिए निःशुल्क स्कूल चलाती हैं।
बड़ी बात है कि आज के समय में जब लोग कोई जिये या मरे, सिर्फ अपना ध्यान रखते हैं। ऐसे में जया रावत ने "न्यूज़ लाइव टुडे" में "बिल्ली के इस खूबसूरत बच्चे को तलाश है घर की" न्यूज़ पढ़ी।
बिल्ली के छोटे बच्चे की न्यूज़ से वो इतनी द्रवित हुईं की उन्होंने इस बच्चे को गोद लेने का निर्णय किया।
अब बिल्ली का ये खूबसूरत बच्चा अपने परमानेंट घर पहुँच गया है। जया रावत ने उसको बड़ा ही खूबसूरत नाम दिया है सिम्बा।
अब सिम्बा जया रावत के परिवार का हिस्सा है। सभी बहुत खुश और प्रसन्न हैं। जया रावत ने सिम्बा के घर आने की खुशी जताते हुए "न्यूज़ लाइव टुडे" को भी धन्यवाद दिया।
Post A Comment: