नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 18 जून 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ग़ाज़ियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर में उपस्थित हुए। 

यहाँ पर सांसद वीके सिंह ने पौराणिक विधि विधान के साथ भगवान दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। ईश्वर की आराधना कर उन्होंने सभी देशवासियों के लिए कुशल मंगल जीवन की कामना की। 

आगामी दिनों में तमिलनाडु में व्यवस्थित कार्यक्रमों के दौरान 19 से 24 जून को तमिलनाडु के दौरे पर होने की वजह से केंदीय मंत्री वीके सिंह भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। 

देखें वीडियो: -

इसी कारण सांसद वीके सिंह ने आज भगवान की आराधना कर उनका आशीर्वाद लिया और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।



Share To:

Post A Comment: