ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 19 जून। इंदिरापुरम की पुरानी सोसायटी पारस्वनाथ के सामने स्पीड ब्रेकर ना होने से दुर्घटना होने का लगातार भय बना हुआ था। 

पहले पारस्वनाथ सोसाइटी के सामने एक स्पीड ब्रेकर था जो की सोसाइटी के सामने सड़क का नवनिर्माण होने पर दब गया था। जिसके कारण सोसाइटी के सीनियर सिटीज़न्स, महिलायें और छोटे बच्चों को सड़क पार करने में बहुत दिक़्क़त आ रही थी, हर पल हादसे का डर बना हुआ था।

गत सप्ताह क्षेत्रीय पार्षद प्रीति जैन और पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीडीए अधिकारियों से बात की और इस स्थान पर नया स्पीड ब्रेकर बनवा दिया। स्पीड ब्रेकर बन जाने से पारस्वनाथ सोसायटी के लोग प्रसन्न हैं और सबने क्षेत्रीय पार्षद प्रीति जैन को धन्यवाद भी दिया।

देखें वीडियो: -

लोगों का ये भी कहना है कि सफेद पट्टी की मार्किंग ना होने से वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर दूर से दिखाई नहीं देता। इस पर सफेद पट्टी की मार्किंग करवा देने से स्पीड ब्रेकर आसानी से दिखाई देगा। तभी इसका पूरा फायदा जनता को मिलेगा।



Share To:

Post A Comment: