ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 10 जून को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने ग़ाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र की विधानसभा धौलाना के गांव हसनपुर लोढ़ा में कई विकासात्मक कार्यों का उदघाटन किया।
उदघाटन की श्रेणी में सांसद वीके सिंह ने 32.56 लाख रुपये की लागत से 410 मीटर लंबी, लाल सिंह के मकान से यशपाल के घर तक सीसी रोड का उदघाटन किया।
इसके बाद 36.85 लाख रुपये की लागत से रामवीर के मकान से कब्रिस्तान तक सीसी रोड का उदघाटन किया। यह रोड 355 मीटर की रोड है जो कि सांसद निधि के द्वारा बनाई गई है। अगला उदघाटन सांसद वीके सिंह ने 8.76 लाख रुपए की लागत से मांगेराम के मकान से सुशील के प्लाट तक नाले का उदघाटन किया।
इन सभी उदघाटन कार्यक्रम के बाद क्षेत्रवासियों ने ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह का आभार व्यक्त किया।
इन उदघाटन कार्यक्रमों में हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, क्षेत्रीय ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Post A Comment: