ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 1 जून 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ग़ाज़ियाबाद के चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित स्वनिधि महोत्सव स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के उत्सव कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम/जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में रेहड़ी पटरी वालों द्वारा आयोजित स्वरोजगार से जुड़ी हुई वस्तुओं की प्रदर्शनी का ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद ने उदघाटन किया। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से सांसद वीके सिंह ने 'प्रधानमंत्री स्वनिधि' योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव एवं समस्त पार्षदगण तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: