ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 23 जून। ग़ाज़ियाबाद भाजपा महानगर की सभी विधानसभाओं के शक्ति केंद्रों पर भाजपा संगठन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि 21 से 30 जून तक घर घर संपर्क अभियान के तहत परिवारों से संपर्क कर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाते हुए मिशन 2024 की विजय का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में राज नगर मंडल में वार्ड 8 के बूथ संख्या 91, 92 व 93, कल्लूपुरा, मालीवाडा क्षेत्र में घर-घर संपर्क हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने घर-घर संपर्क के जरिये सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा स्थानीय परिवारों को देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, बेहतरीन सड़कों का जाल, गरीब व कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त राशन योजना, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन के स्वरुप को देने वाली मोदी सरकार देश को स्वाभिमान दिलाने वाली सरकार है। 

इस अवसर पर घर घर पत्रक और सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष का लेखा-जोखा पुस्तिका वितरित करते हुए घर घर स्टीकर भी चिपकाए गए। 

प्रचार टोली में मंडल संयोजक ओम दत्त कौशिक, पार्षद मिथिलेश तितोरिया, पूर्व पार्षद राजेंद्र तितोरिया, जय प्रकाश, जगमोहन तोमर, कुशल शिशौदिया, विक्की वेदी, माधव शंकर, राजीव धीर, प्रमेन्द्र त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: