ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 26 जून को चैनल की टीम ने दौरा किया इंदिरापुरम के वार्ड नंबर 57 का। टीम ने वार्ड 57 के नवनिर्वाचित पार्षद राधेश्याम त्यागी से बातचीत की और समस्याओं की जड़ में जाने का प्रयास किया।
पार्षद राधेश्याम त्यागी ने बताया कि इंदिरापुरम की ये पॉश कॉलोनी वस्तुतः मकनपुर की ज़मीन पर ही बनी है। विडंबना ये है कि जो मूलभूत सुविधाएं सारे इंदिरापुरम को मिल रही हैं, मकनपुर के निवासी उन सुविधाओं से ही वंचित हैं।
पार्षद राधेश्याम त्यागी ने बताया कि हमारे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। पूरे मकनपुर में पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है। ऑरेंज काउंटी के सामने का नाला बिल्डरों के कारण जाम हो रखा है, उस नाले की कभी सफाई हुई ही नहीं है।
मकनपुर में ना सीवर की व्यवस्था है, ना पीने के पानी के लिए गंगा जल की कोई व्यवस्था है।
हमारे चैनल से बातचीत में पार्षद राधेश्याम त्यागी ने और क्या क्या समस्याएं बताईं।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: