ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 14 मई को इंदिरापुरम के काफ़ी परिवार "द केरला स्टोरी" फ़िल्म देखने आदित्य मॉल पहुँचे। हॉल पूरा भरा हुआ था। हाउसफुल की वजह से कई लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही थी।
ये फ़िल्म केरला में हो रही लव जेहाद की सत्य घटनाओं पे बनाई गई है। हिन्दू परिवार की लड़कियों को अपने धर्म और संस्कृति की जानकारी ना होने के कारण दोस्ती और प्यार के नाम पर कितनी आसानी से उन्हें बहला फुसला कर ट्रैप में लिया जा रहा है, इसका सटीक चित्रण फ़िल्म में दिखाया गया है।
देखें वीडियो: -
फ़िल्म देखकर लौट रहे कुछ लोगों से जब संवाददाता ने बात की तो अधिकतर लोगों ने कहा कि हम सबको, विशेष तौर पे परिवार की महिलाओं और लड़कियों को ये फ़िल्म अवश्य देखनी चाहिए।
देखें वीडियो: -
आज प्रमुख रूप से अमरीश, बृजेश कुमार, सुनील सैनी, घनश्याम, गौरव, देवेंद्र, अविनाश, धीरेंद्र, विवेक, दिलीप, संदीप भारद्वाज, संदीप सिंह, कौशिक, ताराचंद्र, सुनील पनोरा, सतीश, श्याम, सुनील दुबे, ललित, कृष्ण मुरारी, जागृति एवं हिमानी आदि सपरिवार फिल्म देखने पहुँचे।
Post A Comment: