नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 30 मई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह नई दिल्ली में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं परियोजना निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए। 

इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की। 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चल रहे सभी प्रोजेक्ट पर इस बैठक के माध्यम से चर्चा हुई और काम को गति देने के लिए जरूरी प्रावधानों को करने के लिए भी निर्देशित किया गया। 

जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों की चल रही सभी परियोजनाओं को धरातल पर पूरी ईमानदारी और समय सीमा के अंदर पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए।



Share To:

Post A Comment: