ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 6 मई। शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान के लिए निर्धारित 11 तारीख का समय जैसे जैसे समीप आ रहा है, प्रत्याशियों के प्रचार जनसंपर्क अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है।
सत्ताधारी भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने आज सुबह से ही अपने धुआंधार प्रचार में करीब दो दर्जन वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से वोटों की अपील की। साथ ही जनता से पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया।
सुबह से ही महापौर प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बैठकों में हिस्सा लिया। सबसे पहले चौधरी मोड़ स्थित फ्लावर मार्केट एसोसिएशन ने वार्ड 52 से प्रत्याशी अभिषेक चौधरी के पक्ष में वोट मांगे। फ्लावर मार्केट एसोसिएशन ने मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का भव्य स्वागत कर उन्हें भारी मतों से जिताने का वादा किया।
इसके साथ ही महापौर प्रत्याशी वार्ड 42 राज कंपाउंड, वार्ड 22 पंचवटी कॉलोनी, वार्ड 46 में केडी त्यागी के निवास पर बैठक, वार्ड 65 में प्रत्याशी राजकुमार नागर के नेतृत्व में स्वागत समारोह, वार्ड 91 तिरुपति हॉस्पिटल कवि नगर, वार्ड 16 सिकरोड, वार्ड 53 रइसपुर में धुआंधार प्रचार करते हुए लोगों से वोट मांगे।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा कि महानगर के विकास के लिए निगम में भाजपा की सरकार जरूरी है। महानगर में विकास की चेन न टूटे इसलिए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता दी जाएगी।
सीवर व्यवस्था, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार है। विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब वार्ड चमकेंगे तो शहर चमकेगा।
इस मौके पर पार्षद प्रत्याशियों के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम और बैठकों में लोगों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों को पिछली बार से भी अधिक संख्या में जिताने का वादा किया।
Post A Comment: