मोदीनगर : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 20 मई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह महासंपर्क अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक के लिए मोदीनगर की आर.आर.एम. यूनिवर्सिटी में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के बीते 9 वर्षों के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों, जनहित नीतियों के बारे में विशेष रूप से सांसद वीके सिंह ने चर्चा की।
इस कार्यक्रम के माध्यम से गाजियाबाद के समस्त पदाधिकारी, क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने 9 साल के इस विशेष कार्यकाल की सराहना करते हुए जनता की महत्वकांक्षी परियोजना की भी सराहना की।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Post A Comment: