साहिबाबाद। मंगलवार 2 मई 2023 को दधीचि देहदान समिति इंदिरापुरम एवं भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा वैशाली सैक्टर दो निवासी भूपेंद्र दत्त जोशी का देहदान करवाया गया।
भूपेंद्र दत्त जोशी ने बहुत पहले अपनी मृत्यु के पश्चात अपने अंगो और शरीर का दान करने का संकल्प किया था।
भूपेंद्र जोशी का आज प्रातःकाल अपनी ड्यूटी पर (विवेकानंद पब्लिक स्कूल इन्दिरापुरम) जाते समय हृदयाघात के कारण देहावसान हो गया। स्कूल के स्टाफ की सहायता से उनको शान्ति गोपाल अस्पताल इन्दिरापुरम ले गये। परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके प्राण नही बचाये जा सके। उनके परिवार ने उनकी अन्तिम इच्छा का सम्मान करते हुये दधीची देहदान समिति को सम्पर्क किया। जिन्होने अलवर मेडिकल चिकित्सीय शोध एवम अध्ययन हेतु देहदान की व्यवस्था करी।
अलवर ईएसआई अस्पताल से आयी एम्बुलेंस में पूरे सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को विदा किया गया।
इस अवसर पर उनकी बेटी खुशी शर्मा, बीडी शर्मा, भाई विनय जोशी, मधु, भाई शिव शर्मा ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दधीचि देहदान समिति तथा भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त से राकेश अग्रवाल एवम भारत विकास परिषद संकल्प शाखा की ओर से प्रांतीय चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने इस सारे देहदान के कार्य को बहुत सुन्दर समन्वय करते परिवार, पुलिस तथा मेडिकल एसोसिएशन सभी के सहयोग से यह देहदान सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर देहदान अंगदान की ओर से प्रांतीय चेयरमैन राकेश अग्रवाल, संयोजक आरपी अरोड़ा, भारत विकास परिषद संकल्प शाखा की ओर से प्रांतीय चेयरमैन अनिल भारद्वाज, शाखा सचिव जया श्रीवास्तव, पूर्व कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य बृजेश श्रीवास्तव एवं आकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Post A Comment: