लोनी : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 20 मई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह लोनी ग़ाज़ियाबाद में चिकित्सालय के लोकार्पण में उपस्थित हुए।
सांसद वीके सिंह ने ग़ाज़ियाबाद को किया हुआ अपना वादा पूरा किया। उन्होंने ग़ाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र लोनी में 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण किया।
वर्ष 2016 में ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह ने इस चिकित्सालय के लिए जो सार्थक प्रयास किये थे, आज वह प्रयास धरातल पर जनहित का प्रत्यक्ष प्रमाण बन रहा है। मूल रूप से 983 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह चिकित्सालय पुनरीक्षित लागत 1173.38 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ। सांसद वीके सिंह ने इसका लोकार्पण कर क्षेत्र वासियों को समर्पित किया है।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, सत्यपाल प्रधान, ईश्वर महावीर, शमी प्रधान, समस्त मंडल अध्यक्ष, सभी क्षेत्रीय नेतागण, समस्त कार्यकर्तागण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post A Comment: