ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 12 मई। जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसायटी में 9 सालों के बाद पूर्ण बोर्ड के चुनाव पिछले रविवार को संपन्न हुए। जिसमे 60% के लगभग एसोसिएशन मेंबर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सोसायटी में पहली बार हुई इस ऐतिहासिक वोटिंग के बाद 'टीम प्रथम' के ही सभी 9 उम्मीदवारों पर सोसायटी के रेज़िडेंट्स ने भरोसा दिखाया और इस ग्रुप को पूर्ण बहुमत से चुन लिया है।
कल शाम नव निर्वाचित बॉर्ड की मीटिंग में सोसायटी में नए बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें गजेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष, शशि शेखर पांडेय को उपाध्यक्ष, सुचित सिंघल को सचिव, शैलेन्द्र मिश्रा को कोषाध्यक्ष, अनुपमा त्रिपाठी को सह सचिव और साथ में अजय अग्रवाल, डॉ नवेन्दु गोस्वामी, निशि तलवार और किरण सेठ ने बोर्ड के सदस्य रूप में पदभार संभाल लिए हैं।
सभी ने जन सेवा का भरोसा दिलाते हुए सोसायटी के हितों की लिए लोक कल्याण कार्यो को बढ़ाने का आश्वासन देते हुए काफ़ी समय से रुके कार्यों को जल्द से जल्द करने का संकल्प लिया है।
Post A Comment: