देहरादून : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 9 अप्रैल 2023 को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बैठक के माध्यम से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्म-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख में चल रहे सड़कों के निर्माण की समीक्षा की।
वी.के. सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और चल रही सभी सरकारी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही सभी अधिकारियों से सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा गया।
Post A Comment: