साहिबाबाद। शुक्रवार 7 अप्रैल को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ दिवस संगोष्ठी का कार्यक्रम सेंटर फॉर साईट शक्ति खंड 4 में आयोजित किया गया।
डॉ अभिषेक दवे तथा डॉ अभिलाषा सनोरिया ने बहुत ही अच्छे तरीक़े से सबको अच्छे स्वास्थ के बारे में बताया। तत्पश्चात् सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था थी। सभी ने जलपान ग्रहण किया।
तत्पश्चात् सभी सामान्य पंजीकृत सदस्यों की आम सभा संकल्प शाखा द्वारा हुई। सभा में प्रांतीय चेयरमैन व शाखा संरक्षक अनिल भारद्वाज, प्रांतीय संयोजक जय नारायण वत्स व सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष नवनीत मित्तल, सचिव जया श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित मित्तल, ममता तिवारी शाखा महिला संयोजिका को दुबारा कार्य भार सम्भालने का दायित्व दिया। अनिल भारद्वाज ने कहा कि उम्मीद है सभी अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व लगन से करेंगे।
अंत में संकल्प शाखा इंदिरापुरम के संरक्षक अनिल भारद्वाज ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के लिए सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल एवं डॉ अभिषेक दवे, डॉ अभिलाषा सनोरिया एवं अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
सभी गणमान्य सदस्यों की संख्या 45 रही। सभी ने अपने विचार भी व्यक्त किए।
Post A Comment: