रांची : बृजेश श्रीवास्तव। राजधानी की जानी-मानी राष्ट्रवादी संस्था "मातृभूमि" के तत्वाधान में 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को कडरु के श्री महावीर मंदिर के प्रांगण में जनसाधारण हेतु प्याऊ का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रेम वर्मा, त्रिवेणी ग्रुप के डायरेक्टर मिथिलेश पांडे, विपिन कुमार, बहुरन लोहरा, संभु कुमार, शंकर तिवारी के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के अतिरिक्त जनसाधारण भी उपस्थित रहे।
दिव्यानंद महाराज जी ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना यह हमारा मानव धर्म है। सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ ज्योतिष में भी इसका बड़ा महत्व है। कई ग्रहों की प्रतिकूलता में कमी लाने के लिए पानी पिलाकर लोगों की सेवा करना ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण निदान माना गया है।
बताते चलें कि संस्था मातृभूमि ने यह अभियान प्रारंभ किया है। इसकी अगली कड़ी में दूसरा प्याऊ शहर के अन्य क्षेत्र में किया जाएगा।
उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए मातृभूमि संस्था के सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
Post A Comment: