ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 6 अप्रैल को सिद्धपीठ चौपला हनुमान मंदिर में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सुबह 4:00 बजे बाबा का अभिषेक कर 6 बजे मंगला आरती की गई।
उसके बाद बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों के द्वारा प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था को प्रारंभ किया गया।
भक्तों की व्यवस्था को बनाने के लिए मंदिर समिति की ओर से वॉलिंटियर्स को रखा गया।
चौपला हनुमान मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया। जिसमे मंगलवार श्रंगार समिति का विशेष योगदान रहा।
मंदिर के मुख्य पूजारी पंडित ईश्वर व पंडित अनुपम ने सभी भक्तों के द्वारा लाया गया भोग हनुमान बाबा को चढ़ाया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मंदिर समिति के सदस्यो में भगवत प्रसाद, अजय गर्ग, नितेश गर्ग, मोहित गर्ग, लोकेश गर्ग, रविन्द्र शर्मा, दिनेश सिंघल, सचिन नरूला, दीपक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, हेमन्त गर्ग, केशव अग्रवाल, सुधीर मोगा आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: