जालंधर : बृजेश श्रीवास्तव। भारत तिब्बत सहयोग मंच पंजाब की बैठक दिनांक 14 अप्रैल को पंजाब प्रदेश अध्यक्षा महिला विभाग रुपाली भगत के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्य्क्षता समाजसेवी पुरषोत्तम कुमार हैप्पी ने की और मंच की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला जालंधर के अध्यक्ष विष्णु जोशी ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से विजय शर्मा (राष्ट्रीय मंत्री) भारत तिब्बत सहयोग मंच ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को रजत जयंती समारोह में जिले से अधिक से अधिक संख्या में चलने का आवाह्नन किया। विजय शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम सभी कार्यकर्ता मंच का 25वां स्थापना वर्ष उत्सव के रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने कहा की सब से पहले हम अपने जिले की टीम को सक्रिय करें और अपने कार्य का अधिक से अधिक प्रचार करें। सभी कार्यकर्ता छोटी छोटी टोलियां बना कर चीन की विस्तारवादी नीतियों को जन जन तक लेकर जाएं और आम नागरिकों को चीन की विस्तारवादी नीतियों को बताएं और चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प कराएं।
बैठक में आचार्य लोकेन्द्र नौटियाल, इन्दर प्रकाश अरोड़ा, संजय भगत, विजय मेहता, सरदार राजिंदर सिंह, पवन गुप्ता एवं लाल चंद उपस्थित रहे।
बैठक में महिला विभाग से विशेष रूप से परवीन शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्षा भारत तिब्बत सहयोग मंच), शशि शर्मा, योगिता गुप्ता (पूर्व पार्षद), वीना शर्मा (प्रधान संकीर्तन मण्डली श्री कृष्ण मुरारी मंदिर), सपना भगत, चेतना शर्मा, रमा रानी, कैलाश अरोड़ा, परवीन मेहरा, लता सुमन, सीमा भगत एवं एडवोकेट जैनिशा भगत उपस्थित रहीं।
Post A Comment: