साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 30 मार्च को वैशाली सेक्टर 9 में रहने वाली अर्चना भार्गव के निधन के पश्चात उनके परिवार में पुत्र विवेक भार्गव ने अपनी माँ की इच्छा अनुसार दिल्ली स्थित AIIMS मे ORBO सेंटर के द्वारा नेत्रदान किया।
इन नेत्रो से 2 नेत्रहीन लोगो के जीवन मे फिर से उजाला हो पाएगा।
विवेक भार्गव स्पर्श सोसायटी के माध्यम से पिछले कई वर्षो से गाजियाबाद में नेत्रदान के लिए मुहिम चला रहे हैं और आज इस मुश्किल घड़ी में खुद एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
Post A Comment: