मेरठ : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 12 मार्च को श्रीमद भागवत कथा का प्रथम दिवस, शुभ आरंभ साई भवन सेक्टर 3, शास्त्री नगर, मेरठ में हुआ।
कैलाश यात्रा निवास स्थान 226/3 शास्त्री नगर से कथा स्थल साई भवन तक संपन्न हुई। जिसमें 51 महिलाओ ने यात्रा में सौभाग्य प्राप्त किया।
व्यास पीठ / कथा वाचक पंडित लक्ष्मीनारायण मिश्रा वृंदावन धाम, गुरु जी - बड़े महाराज जी एवं मुख्य यजमान - संदीप शर्मा, ममता शर्मा, मिथिलेश शर्मा, गिरीश चंद शर्मा, एवं समस्त शर्मा परिवार रहे।
कथा में बीना शर्मा, महा मंत्री महिला प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत, मोहित, दीपक, मयंक, राजेंद्र, मनीष, बॉबी, हैप्पी, नीतू, अरविंद, सुरेश बीजेपी मंडल महामंत्री आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: