कर्नाटक के दावणगेरे में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई। एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के पास जाने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। यह शख्स प्रधानमंत्री के पास जाने के लिए जैसे ही भागा वैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह दूसरी घटना थी जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी। इससे पहले हुबली में उनके रोड शो के दौरान एक बच्चा प्रधानमंत्री के करीब आ गया था।
शनिवार की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया। बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ की जा रही है। घटना दावणगेरे की बताई जा रही है। पीएम मोदी का रोड शो यहां से निकाला जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था।
देखें वीडियो..
Post A Comment: