साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 7 मार्च को इंदिरापुरम व्यापार मंडल ने न्यायखण्ड एक इंदिरापुरम में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। ये कार्यक्रम वार्ड 79 के अध्यक्ष सतीश कसाना के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संगीत की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर संगीत की ताल पे सभी लोग पूरे उल्लास के साथ देर शाम तक डांस करते रहे।
इस अवसर पर लजीज़ व्यंजनों का इंतज़ाम भी किया गया। लोगों ने समोसा, गुझिया, नमकीन, कोल्डड्रिंक, रसगुल्ले का जम कर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में गुलाल से होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रतीक माथुर, मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमवीर यादव, महासचिव दिनेश सक्सेना, सतीश कसाना, शंकर लाल कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कश्यप, उमाशंकर तोमर, निवर्तमान पार्षद मीना भंडारी, निवर्तमान पार्षद मंजुला गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रिया राठौर, उदयबीर सिंह, मनोज डागा, दिनेश सिंह, धीरज त्यागी, अनुज त्यागी, जोगेंद्र चौधरी, खिलेंद्र चौधरी, नरेश भटनागर, अरुण त्यागी, राधेश्याम त्यागी एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Post A Comment: