ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 16 मार्च को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के पटेल नगर कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के समक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डीसी माथुर एवं प्रदीप सोलंकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देश सेवा पार्टी ने पार्टी की सदस्यता ली।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने डीसी माथुर एवं प्रदीप सोलंकी का स्वागत किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डीसी माथुर, प्रदीप सोलंकी और उनके साथ आए हुए लोगों ने अशोक श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंट किया। साथ ही उनको पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में अशोक श्रीवास्तव के साथ अनिल सिन्हा चुनाव प्रभारी (उत्तर प्रदेश एवं बिहार), डीसी माथुर, प्रदीप सोलंकी, बृजेश सोलंकी, कुश श्रीवास्तव,जितेंद्र पाल के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment: