साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार सेक्टर दो, वैशाली मेन मार्केट में हिती डेंटल क्लीनिक की एक और नई ब्रांच का कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल द्वारा उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर क्लीनिक के प्रबंधक डॉ नरेंद्र सारस्वत व धर्मपत्नी डॉ रितु वर्मा, डॉक्टर सचिन भार्गव, समाजसेवी सुनील वैद्य, सुभाष शर्मा, कुसुम गोयल, पवित्रा, विमला भट्ट, पूजा मेहरा, किरण राणा सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने पहुँचकर बधाई दी।
Post A Comment: