साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार शाम को इंदिरापुरम के शक्ति खण्ड में स्थित हर्षा सिटी मॉल के टी प्वाइंट पर होलिका दहन के कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा एडवोकेट एवम उनकी धर्मपत्नी समाज सेविका रेखा शर्मा ने किया।
होलिका दहन के इस कार्यक्रम में शक्तिखण्ड २, शक्ति खण्ड ३ और शक्ति खण्ड ४ के हजारों लोगों ने सम्मलित होकर भक्त प्रहलाद और होलिका माता की जय के नारों के उदघोष के साथ होलिका की आग की परिक्रमा की।
इस आयोजन में जायका हींग के स्वामी स्वप्निल शर्मा (गोल्डी), आकांक्षा शर्मा, करुण शर्मा, वरुण शर्मा, विजय मलिक, करन श्रीवास्तव, संदीप, क्षिप्रा, अंजू, राजेश श्रीवास्तव, सुदेश सिंह, ममता गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की और एक दूसरे को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं।
पंडित धीरज कुमार के द्वारा होलिका की पूजा अर्चना और आरती के बाद होलिका दहन किया गया।
इस अवसर पर बीजेपी इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, उमा शंकर तोमर, नीतू गोयल, ब्रजेश पांडे, अपर्णा मिश्रा, नवनीत सोनी, प्रवीण वर्मा, देवाशीष दत्ता आदि उपस्थित रहे।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: