नई दिल्ली: पुनीत माथुर। काव्य कॉर्नर फाउंडेशन समाज सेवा विभाग द्वारा दिनांक 7 मार्च 2023 को साँय 5 बजे, झुग्गी बस्ती के अशक्त व ज़रूरतमंदों के बीच संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (समाज सेवा विभाग) श्री मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी के संरक्षण में वस्त्र एवम् होली सामग्री के वितरण का भव्य आयोजन किया गया।
सामग्री और वस्त्रों को ग्रहण कर सभी के चेहरे पर जो खुशी व हर्षोल्लास की छटा थी उसकी आभा देखते ही बनती थी। डॉ पूजा सिंह ने बताया कि त्यौहार का मतलब ख़ुशियाँ बाँटना और समाज में बदलाव की ओर अपने सशक्त क़दम बढ़ाना है, उसी को सार्थकता प्रदान करने हेतु काव्य कॉर्नर फ़ाउंडेशन गत वर्षों में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर करता आया है।
इस अवसर पर सह-संस्थापक अमित चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शिल्पी चौहान, शशि गंगानिया आदि की उपस्थिति रही।
Post A Comment: