ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 28 मार्च को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम प्रतीक माथुर के नेतृत्व में जिला गाजियाबाद की टीम द्वारा करी किंगडम रेस्टोरेंट्स शक्ति खंड 3 इंदिरापुरम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पीसीएल श्रीवास्तव, राष्ट्रिय कार्यवाहिका अध्यक्षा बरखा सिन्हा द्वारा आकाश श्रीवास्तव का मेरठ जिले के प्रभारी नियुक्त होने पर पुष्पगुछ देकर और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया और शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
आज इस सम्मान समारोह में पीसीएल श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर उदबोधन सुनने का सौभाग्य मिला और बताया गया कि अभी संगठन 23 राज्यो में काम कर रहा है और चित्रांश परिवार की निस्वार्थ भाव से सहायता कर रहा है।
आज इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यवाहिका अध्यक्ष बरखा सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं मण्डल प्रभारी मेरठ मण्डल आकाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रतीक माथुर, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद वैभव सक्सेना, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पी श्रीवास्तव, राजीवकांत, जयश्री सिन्हा, मुकेश जौहरी, मनीष कुमार, डीसी माथुर, संदीप श्रीवास्तव, संजय कुमार, सुशील सिन्हा आदि सम्मिलित हुए।
Post A Comment: