हरिद्वार : बृजेश श्रीवास्तव। गत सप्ताह दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार में श्रद्धेय आशीष गौतम के मार्गदर्शन में पुनः पुंडरीक फाउन्डेशन द्वारा "उमंग अभियान" के तहत वंदे मातरम स्कूल (मिशन द्वारा सन 2000 से) में 350 बच्चों (अनाथ, वंचित, अभावग्रस्त, leprosy parents), रोगियों वा मिशन कार्यकर्ताओं में डाबर रियल फ्रूट जूस, इम्यूनिटी बूस्टर सुरक्षा कवच चाय, डाबर आर्गेनिक शहद, आयरन+कैल्शियम सिरप आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
दिव्य मिशन द्वारा किए जा रहे अनेकों मानवता/राष्ट्र सबल कार्यक्रमों में निरंतर अपना सहयोग देने का पुनः संकल्प लिया।
इस मौके पर पुंडरीक फाउंडेशन से आध्यात्मिक भाव लिए तेजपाल सिंह राणा, एडवोकेट पीके राघव, पवनेश राघव, दीपक पराशर, सौरभ, युगांकर भारत, वरूण सिंह पुंडीर आदि ने सेवा भाव दिया व "उमंग" अभियान को आगे बढ़ाया।
Post A Comment: