साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 5 मार्च को बालाजी धाम मंदिर, शक्तिखंड 4, इंदिरापुरम में भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ होली मंगल मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

देखें वीडियो: -

इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसमें गायकों ने मधुर भजनों का पाठ किया। साथ ही संगीत की ताल पे सभी भक्तगण पूरे उल्लास के साथ देर शाम तक नृत्य करते रहे।

देखें वीडियो: -

इस अवसर पर लजीज़ व्यंजनों का इंतज़ाम भी किया गया। लोगों ने स्वादिष्ट दही भल्ले, समोसा छोले, राम लड्डू का जम कर लुत्फ उठाया।

मंदिर समिति के प्रमुख राजकुमार गुप्ता ने बताया कि होली के अवसर पर मंदिर में ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होता है, जो हर वर्ष बढ़ता ही चला जा रहा है।

देखें वीडियो: -

कार्यक्रम में फूलों और गुलाल से होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे पर प्रचुर मात्रा में फूलों की वर्षा की। साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओपी शर्मा, राजकुमार गुप्ता, आशा गुप्ता, बृजेश पांडेय, अंकिता पांडेय, पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, वैशाली श्रीवास्तव, डीसी माथुर, प्रदीप सोलंकी, प्रीति शर्मा, शोभित जिंदल, मीनाक्षी त्यागी, मीनाक्षी गुप्ता, तृप्ति सिंघल, किरण गुप्ता, छवी गुप्ता,‌ संतोष, शालिनी दीवान, वंदना सिंह, अरविंद सिंह, सुनीता आधी, नीतू पटवाल, डॉक्टर मेघा सिंघल, जया बंदना, संध्या विजयवर्गीय, कविता माथुर, माधवी शर्मा, तृप्ति गुप्ता, जया, अंजलि सिंह, विभा हौंडा, संजय साहनी, मनमोहन, हरीश, कमल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: