ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 29 मार्च को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में चैत्र अष्ठमी के पावन दिवस पर प्राचीन श्रीबाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर दिल्ली गेट पर आयोजित माता की चौकी एवं गुणगान भजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उसके साथ ही डॉ जनरल वीके सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशों के अनुसार गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा शिव मंदिर, C-ब्लॉक कवि नगर गाजियाबाद में आयोजित अखंड रामचरित मानस पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।
चैत्र माह में इन दोनों भक्तिभाव से जुड़े कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद सांसद ने ईश्वर से समस्त क्षेत्रवासियों, देशवासियों, राष्ट्रभक्तों के लिए प्रार्थना की और सुख-शान्ति की कामना की।
इन कार्यक्रमों में गाजियाबाद की जनता और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, दिनेश गोयल एमएलसी, ललित जयसवाल आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: