झारखंड : बृजेश श्रीवास्तव। जब भी हिंदुओं का कोई पर्व त्यौहार आता है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न प्रकार की शर्तों और प्रतिबंधों को थोपते हैं। स्वामी दिव्यानंद महाराज ने कहा कि आने वाले रामनवमी त्योहार में हजारीबाग में कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं। स्मरण कराना चाहूंगा की हिंदुओं की भावना को ठेस ना पहुंचाएं। यदि उन्हें किसी प्रकार की सामाजिक अशांति का भय लगता है, तो उनकी शासनिक निपुणता का परिचय देते हुए प्रशासनिक तंत्र को उपयोग करते हुए शांति पूर्वक त्योहार मने, इस बात से आश्वश्त करें।
देखें वीडियो: -
स्वामी जी ने बताया कि हम यह आश्वासन देते हुए आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहेंगे कि हम कभी ऐसी कोई हरकत नहीं करते, कभी पत्थरबाजी, आगजनी नहीं करते, न ही किसी की भावना को आहत करते हैं। बाकी आपका दायित्व है कि दूसरे पक्ष से भी ऐसी कोई घटना ना घटे। इस बात को आश्वश्त करते हुए सुंदर एवं बाधारहित तरीके से त्यौहार मनाया जा सके, इस बात को सुनिश्चित करें। हमारे त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने से हम आंदोलन के लिए विवश होंगे। अतः निवेदन है कृपया ऐसी ब्यवस्था करें कि हम भाईचारे के साथ अपना त्यौहार मना पाएं।स्वामी जी ने यह भी बताया कि भारत हिंदू बाहुल्य देश है। करोड़ों लोगों की भावना को आपके फरमान से बार-बार आघात पंहुचती है। जिस दरियादिली का परिचय देते हुए आपने एक समुदाय को विधान सभा परिसर में धार्मिक कृत्य हेतु अलग कक्ष प्रदान किया था। उसी प्रकार हमें भी निर्भीक होकर अपना त्यौहार मनाने के लिए अनुमति दें। हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
Post A Comment: