साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 4 मार्च शाम को कैलाश विनायक महादेव शिवालय इंदिरापुरम में प्रदोष काल में पुष्य नक्षत्र में होली मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी अध्यात्मजनों ने कैलाशपति के चरणों में बैठकर होली के उत्सव का आनंद लिया और उनका प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कैलासाचार्य उदय कौशिक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और इस पूजा का महत्व बताया।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। उपस्थित भक्तजनों ने मधुर भजनों का पाठ किया और ढोलक की थाप पर झूम झूम कर नृत्य भी किया।
देखें वीडियो: -
सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर होली की बधाई दी। तत्पश्चात आरती के बाद सभी ने खीर और केले का प्रसाद ग्रहण किया।
देखें वीडियो: -
अंत में आचार्य रामसेवक शर्मा ने सभी को आशीर्वचन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज शर्मा, डीसी माथुर, केपी सिंह, रेखा रानी, अमिताभ पांडे, पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, रवि शर्मा, वरुण पुंडीर, अंकुर शर्मा, विनोद त्यागी, संजीव तेवतिया, वैशाली श्रीवास्तव, अंजना सिंह, रीना, रिचा वालिया, अजेय वालिया, हेमंत वाजपेयी, माधवी शर्मा, प्रीति गुप्ता, शालिनी वसिष्ठा, सुनीता उपाध्याय, बबिता श्रीवास्तव, सीमा गौतम, सुरेखा त्यागी, बीडी साहनी, संतोष जैन, सीएम शाह, मुकेश महाजन, केएस वर्मा, नवीन दत्ता, विजेन्दर शर्मा, वरुण बहल, डीआर जिन्दल, जेपी शर्मा, सतबीर सिंह, एसपी शाह, जे पी शर्मा, विनोद जामवाल, अशोक, एके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Post A Comment: