ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 31 मार्च को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह ने गाजियाबाद के कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एडिशनल सीपी दिनेश, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, नगर आयुक्त नगर निगम नितिन गौर, मोदीनगर के विधायक मंजू शिवाच एवं समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ जनरल वीके सिंह ने बैठक के माध्यम से गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और नए कार्यों पर चर्चा हुई। सांसद वी.के. सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाजियाबाद के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। साथ ही जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम होना महत्वपूर्ण है।
देखें वीडियो: -
गाजियाबाद के समुचित विकास के लिए डॉ जनरल वीके सिंह पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही गाजियाबाद के शासन एवं प्रशासन का जैसा सामंजस्य ग़ाज़ियाबाद सांसद ने स्थापित किया है वह बेहद सराहनीय है। क्योंकि इस कारण गाजियाबाद के विकास को गति प्राप्त हुई है।
Post A Comment: