साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 12 मार्च को सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में जनचौपाल का आयोजन किया।
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने वार्ड 97 रामप्रस्थ, चंद्रनगर, वार्ड 94 - सूर्यनगर ए ब्लॉक बड़ा पार्क, सूर्यानगर सी ब्लॉक ध्रुव पार्क, सी-13 रामपुरी, रामपुरी ए ब्लॉक पार्क में, वार्ड 68 - राधा कुंज ई ब्लॉक के पार्क बृजविहार, डी ब्लॉक ब्रिज विहार श्रीराम पार्क, सी ब्लॉक राधा वाटिका पार्क, वार्ड 43 - कड़कड़ गाँव, वार्ड 40 - झंडापुर, कमला देवी स्कूल, अंबेडकर पार्क, झंडापुर ज्ञानी चौक पर जनता की समस्या सुनी।
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता से मिलकर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा।
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आपके बीच में मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। ये वो ही ग़ाज़ियाबाद है जो कभी क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था और आज विकास कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है। पिछली सरकारों में इस ग़ाज़ियाबाद में बहन बेटियाँ रात में सड़क पर अकेले नहीं निकल सकती थीं और आज उन्हें किसी गुंडे, मवाली का डर नहीं है। हमारी सरकार ने सुरक्षा का वातावरण दिया है।
मैं आज आपके बीच आपकी समस्या सुनने आया हूँ। आपकी जो भी समस्या है, मुझे व्यक्तिगत बताइए। मेरे जनसंपर्क कार्यालय में अवगत कारिये। मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि जिस तरह से आपने मुझ पर अपना विश्वास जताया है, मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूँगा।
जन चौपाल में जनता ने शामिल होकर विधायक सुनील शर्मा को अपनी समस्या से अवगत कराया तथा विधायक सुनील शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा।
Post A Comment: