गाजियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल द्वारा वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित मर्लिन मार्केट परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी व्यापारी भाइयों से और क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि यह होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और सभी विवादों को खत्म करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर जीने की सीख देता है। ऐसा करके हमलोग राज्य और देश के विकास में शामिल हो सकते हैं। इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाएं।
इस मौके पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि सौरव जायसवाल, लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन, व्यापारी नेता अनिल सांवरिया, उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष प्रीतम लाल, वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल, संरक्षक उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद, राष्ट्रीय कवि सीएम गुप्ता, राजकुमार राणा अध्यक्ष वसुंधरा, विपिन त्यागी उपाध्यक्ष, प्रवीण शर्मा अध्यक्ष सेक्टर 13,, अर्जुन शर्मा, संजय अरोड़ा, लाखन सिंह समाजसेवी, एस आर सिंह, श्यामवीर भदोरिया, सुभाष प्रधान, कामिनी भदौरिया, विशेष नागर, सुभाष सिंह, पंकज खेड़ा, प्रवीण तिवारी, रामानुज पांडेय, परमेश्वर दयाल गुप्ता, सुशील मित्तल, आशीष शर्मा सहित वैशाली कौशांबी इंदिरापुरम वसुंधरा ब्रिज विहार झंडापुर कड़कड़ साहिबाबाद सहित तमाम व्यापार मंडल के प्रतिनिधि द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया।
भगवान राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों का सभी ने आनंद उठाया। फूलों की वर्षा से गणमान्य लोगों ने इस होली का आनंद लिया।
Post A Comment: