साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 5 मार्च को धरोहर प्रवासी समिति ने न्यायखण्ड इंदिरापुरम में रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में विधायक सुनील शर्मा के साथ पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद पोखिरियाल, मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला, रजनीश कुमार व पी एन शर्मा मुख्य अतिथि रहे।


संस्था के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने बताया कि धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और समस्त क्षेत्रवासियों के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है। साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है। जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है। 

देखें वीडियो: -

धरोहर परिवार कई सालों से होली मिलन का आयोजन करता आया है। हरीश कड़ाकोटी ने बताया  इस बार 19 फरवरी से लगातार होली मिलन के आयोजन परिवार के सदस्यों के घर घर जाकर मनाया। आज  के कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की पारंपारिक होली खेलने व प्रसिद्ध झोड़े चाचरी का सुंदर आयोजन किया गया। 

देखें वीडियो: -

इस अवसर पर धरोहर संस्था के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, महासचिव शिबराज रावत व वरिष्ठ संरक्षक चन्दन गुसाई, दिनेश घिडियाल, संरक्षक लता बावड़ी, मीडिया प्रभारी हरीश कड़ाकोटी, रतन सिंह बोरा, कोषाध्यक्ष  भगतसिंह बिष्ट, मुख्य संयोजक संदीप रावत, सचिव त्रिभुवन जोशी,  सलाहकार कुन्दन रावत, राजेश जोशी, बलादत्त पांडे, राजेन्द्र रावत, मोहन नायक, राजेन्द्र बिष्ट, किशन भंडारी, कमल भट्ट, शोभा रावत, हेमा बिष्ट, कमल पटवाल, उमेश भट्ट, करन बिष्ट व सभी धरोहर परिवार के सदस्यों के साथ सैकड़ों लोगों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया। 

उत्तराखण्ड के लोगो ने पहाड़ो की पारंपरिक होली की बहुत सुंदर प्रस्तुति की जो एक यादगार रहेगी ।जिसमे सभी धरोहर परिवार के सदस्यों व  महिलाशक्ति  ने पूर्ण सहयोग किया व आयोजन को चार चांद लगा दिए।



Share To:

Post A Comment: