साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 7 मार्च को सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने स्वर्णजयंती पार्क इंदिरापुरम में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ। नवीन दत्ता ने मधुर गीत सुना कर महफ़िल में समां बांध दिया।
देखें वीडियो: -
साथ ही सरदार चन्नी ने अपनी लाजवाब शेरोशायरी से होली के कार्यक्रम में रंग भर दिए।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर संगीत की ताल पे सभी लोग पूरे उल्लास के साथ देर शाम तक डांस करते रहे।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर लजीज़ व्यंजनों का इंतज़ाम भी किया गया। लोगों ने स्पेशल मटर समोसा, गुझिया, नमकीन, कोल्डड्रिंक, रसगुल्ले का जम कर लुत्फ उठाया।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम में गुलाल से होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीसी माथुर, बीडी साहनी, संतोष जैन, आरपी मिश्रा, सीएम शाह, सरदार चन्नी, मुकेश महाजन, केएस वर्मा, नवीन दत्ता, विजेन्दर शर्मा, वरुण बहल, डीआर जिन्दल, जेपी शर्मा, सतबीर सिंह, एसपी शाह, केपी सिंह, विनोद जामवाल, अशोक, एके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: