ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गत सप्ताह होली उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो में पुंडरीक फाउंडेशन ने  सेवा प्रकल्प  कैंपेन "उमंग" के अंतर्गत डाबर रियल फ्रूट जूस, हैंडवाशेस, डाबर शहद आदि का वितरण दिल्ली व गाज़ियाबाद स्थित 8 स्थानों पर किया। 

प्रेम, भक्ति व विश्वास के इस अनूठे पर्व पर कैलाश मानसरोवर भवन, शिप्रा रिवेरा, मंगल चौक (सभी इंदिरापुरम), बुद्ध विहार (वैशाली),  हिंडन विहार आश्रम, नेहरू नगर, गोविंदपुरम (सभी गाजियाबाद मुख्य), ब्रह्मकुमारीज स्वास्थ्य विहार (दिल्ली) स्थित 3600 से अधिक आम जनमानस में किया गया। 

इस अवसर पर कैलाशाचार्य उदय कौशिक, समाजसेवी डीसी माथुर, अरविंद पांडेय, मछेंद्रपुरी, ब्रह्मानंद, डॉ सचिन भार्गव (स्पर्श, आईएमए वेस्ट), अनिल सिंह (ॐ), हेमंत वाजपेयी, तेजपाल राणा, राजकुमार सिंह, स्वराज लालाजी, अंकित ठाकुर, सुरेंद्र भाटी, मनोज चौहान, योगेश पुंडीर, सोमवीर सिंह, युगांकर भारत, रोहित गिरी, रवि शर्मा, विपिन गिरी, वरुण सिंह पुंडीर व अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने इस रंग भरे पर्व पर शिव कार्य को आगे बढ़ाया व हर्ष और उल्लास को समाज में समाहित किया।



Share To:

Post A Comment: