साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। खालसा हेल्प इंटरनेशनल को कपिल शर्मा शो में स्पेशली इनवाइट किया गया था। लॉकडाउन के ऊपर बनी भीड़ मूवी जो कि इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है जो की कोरोना से रिलेटेड पिक्चर है।
इसमें खालसा हेल्प की टीम को खास तौर पर इनवाइट किया गया। जिसमें डॉक्टर गुरप्रीत सिंह रम्मी (ऑक्सीजन मैन ऑफ इंडिया), गौरव कुमार, शमशेर बल और गुनीत सिंह शामिल हुए।
यह एपिसोड आज 18.03.2023 और 19.03.2023 को प्रसारित होगा।
इसमें कपिल शर्मा ने खालसा हेल्प की टीम को सबसे मिलवाया और कोरोना के दौरान खालसा हेल्प द्वारा किए गए कामों पर चर्चा हुई।
Post A Comment: