दनकौर : बृजेश श्रीवास्तव। दनकौर क्षेत्र स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में बुधवार को लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ़ नर्सिंग डॉ अन्नू कौशिक रही। इस दौरान सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई।
नर्सिंग विभाग के डायरेक्टर डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि आज बीएससी, जीएनएम तथा एएनएम सभी वर्गों के प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को मोमबत्ती जलाकर लैंप लाइटिंग कार्यक्रम किया गया व सभी बच्चों को उनके कार्य के लिए शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ अनु कौशिक ने सभी बच्चों को सही पथ पर चलकर लोगों की सेवा करने का आह्वान करते हुए उन्हें फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी वर्गो में अच्छा कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रोफेसर डॉ.दिनेश कुमार, डॉ उमा भारद्वाज, डॉ प्रसंजीत कुमार, डॉ मुकेश पराशर, दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment: