ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 23 मार्च को वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में भाजपा एवंम शहीद स्थल समिति की ओर से "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल स्वतन्त्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की गयी।
कपिल देव अग्रवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लाखों की संख्या में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो शहीद होने के बाद अमर हो गए। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ऐसे ही देश के सपूत थे, जो हमेशा युवाओं और पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मोदी सरकार द्वारा दी गयी है। मोदी सरकार ने देश हित में जो बड़े फैसले लिए हैं, उन्हें लेने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सकता। साहिबाबाद विधानसभा के लिए यह सम्मान और गौरव की बात है कि यहां शहीदों की प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं।
मंच का कुशल संचालन केके मिश्रा और सुमन सती द्वारा किया गया। इस दौरान फायर द बीट के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े गानो पर नृत्य किया तथा कवितायेँ सुनाई।
विद्या बाल भवन वसुंधरा स्कूल के बच्चों ने जूडो कराटे का प्रदर्शन कर एवं बच्चों ने योग के जरिये, कवि नंदनी श्रीवास्तव, मोनू त्यागी आदि कलाकारों ने देश भक्ति की कवितायेँ सुना कर समा बांध दिया। दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को फांसी दिए जाने का मंचन किया। पुलवामा हमले की नृत्य नाटिका के दौरान एक बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाया गया। G 20 के ऊपर भी बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम किया गया । शाम को शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
इस कार्यक्रम में विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, बलदेव राज शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भरद्वाज, अनुसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष अनिल कल्याणी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, प्रतीक माथुर, भूषण लाल, प्रेम त्यागी, केशव सक्सेना, सुनील शर्मा, जितेंद्र कुमार, निशा चौहान, सुमन सती, अनिता राना, मुनेश कसाना, केके शर्मा, प्रेम त्यागी, राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, भुपेन्द्र गोस्वामी, राजेंद्र कोकरिया, आरपी सिंह, सुनीता चौहान, प्रियंका सोलंकी, सीमा सिंह, जयश्री सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।
Post A Comment: