ग़ाज़ियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में 78 वार्ड पार्षद प्रत्याशी पवन सक्सेना के कार्यालय पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत तिवारी का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया।
पवन सक्सेना ने बताया कि सुजीत तिवारी दिल के बहुत ही अच्छे, धार्मिक व सभी के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। इनका बहुत ही सरल स्वभाव एवं व्यवहारिक व्यक्ति हैं। अपने बड़ो और छोटो का बहुत सम्मान करते रहे हैं। इस व्यवहार से सभी सुजीत तिवारी को दिल से बहुत प्यार और सम्मान करते हैं। सभी सम्मानित सदस्यों ने जम कर तारीफ़ की और सुजीत तिवारी को जन्मदिन पर केक खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पवन सक्सेना, नीरज कुमार, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, रंजीत शर्मा, रंजीत कुशवाह, दिनेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, राकेश गिरी, संजय राणा, राजेश एडवोकेट, दीपक रावत, अतुल रावत, गंगा सरन, विजय कुमार, अतुल भाई, विजय पाल, विनय सिंह, अनिल सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, आर.पी. शुक्ला, एम.एन.सिंह, प्रदीप तिवारी और नितिन अग्रवाल उपस्थिति रहे।
Post A Comment: