नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 31 मार्च को रामबली मेहतो ईएसआई की सेवा से रिटायर हो गए। 37 वर्षों की बेदाग़ सरकारी नौकरी पूरी करने वाले रामबली मेहतो के विदाई कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
रामबली मेहतो का विदाई कार्यक्रम सेक्टर 57 नोएडा की ईएसआई डिस्पेंसरी में शुक्रवार को आयोजित हुआ।
अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर रामबली का सम्मान किया। साथ ही उपस्थित लोगों ने विभिन्न उपहार देकर रामबली को शुक्रिया कहा।
इस अवसर पर रामबली मेहतो ने कहा कि जीवन के 37 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होते समय मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। विभाग के लोग मेरा परिवार रहे हैं और हमेशा रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार बिसारिया, तरुन कुमार सिंह, किशन कुमार, पवन कुमार, पूरन सिंह, पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, रामबली मेहतो व पत्नी ललिता देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, मित्र एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Post A Comment: